भिवानी, 19 जून। आज प्रदेश का युवा भेदभाव , क्षेत्रवाद , जातिवाद व बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है। राजनीतिक दल केवल वोट बैं क समझकर युवाओं का इस्तेमाल करते हैं और कुर्सी हथियाने के बाद उनके भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। लेकिन समस्त भारतीय पार्टी का मानना है कि जब तक युवा शक्ति की ऊर्जा को मुख्यधारा से नही जोड़ा जाऐगा और योग्यता के आधार पर युवा वर्ग को रेाजगार उपलब्ध नही करवाये जाऐंगे तब तक सही मायने में विकास सम्भव नही है और सभापा ये भी मानती है कि ग्रामीण अंचल से जुडे युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाना एक बड़ी चुनौती है। जिसके लिए सभापा सत्ता में आने पर कॉपरेटिव सोसायटी के माध्यम से हर गाँव में युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम करेगी। दूसरा , आज सबसे बड़ी जरूरत कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन की है। समस्त भारतीय पार्टी कृषि को उद्योग का दर्जा देकर क्रांतिकारी बदलाव कृषि क्षेत्र में करेगी , जिससे किसानो के परिवारों को समृद्ध बनाया जाएगा और कृषि क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोका जाएगा। ये शब्द समस्त भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल ने भिवानी विधानसभा के गामीण क्षेत्र के दौर के दौरान गाँव नौरगांबाद में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। सभापा सुप्रीमो ने कहा कि हम राजनीति में जनसेवा के उद्देश्य से आए है क्योंकि राजनिति में सही सोच के ईमानदार लोग जाऐ तो ऐसी कोई भी समस्या नही है जिसका समाधान ना हो सके। उन्होंने ग्रामीणो का आह्वाहन करते हुए कहा कि केवल सही लोगो को वोट देकर जीताना आपका काम है और उसके बाद लोगो की समस्याओ का समाधान करना हमारा। श्री अग्रवाल ने सभापा प्रदेशाध्यक्ष नीलम अग्रवाल को भिवानी विधानसभा का सबसे उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए उन्हें चुनाव जीताने की बात भी कही। लोगो को संबोधित करते हुए श्रीमती नीलम अग्रवाल ने कहा कि भिवानी के लोगो का कोई भी दु:ख-दर्द मुझसे छिपा हुआ नही है क्योंकि मैंने जमीन पर रहकर लोगो की तकलीफो को महसूस किया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए और हालत बदलने के लिए किसी रॉकेट सांईस की जरूरत नहीं होती बल्कि इसके लिए सही सोच और नीयत की जरूरत है और वो हम लेकर आऐ हैं। श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि पिछले छह वर्षो में जनता ने मेरा संघर्ष देखा है और अब जनता मेरा काम देखे ये फैसला जनता ने लेना है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद लोगो को वो सब सुविधाऐं उपलब्ध करवाना है जिसके लिए जनता नेता चुनती हैं। श्रीमती अग्रवाल ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी और क्षेत्र के हालात बदल कर दिखाएगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश , धर्मपाल , जयवीर तंवर , ओमप्रकाश सैनी , सोनू जांगड़ा , जितेन्द्र परमार , विनोद जांगड़ा , रणधौल , मोनू परमार , राजू परमार , रिंकू परमार , संजय परमार , गोबिन्दा पहलवान , गुलशन तंवर , पुष्पेन्द्र राजपूत , शिवराज , राकेश , चरण सिंह परमार , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र गोदारा , जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंगला , शहरी प्रधान राजेन्द्र आर्य , भिवानी विधानसभा प्रभारी अरूण शर्मा , अमित भारद्वाज , विजय अग्रवाल , विकास दूहन, कश्मीर , डॉ. अजय , प्रचारी , दीपक इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।