श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि संत कबीर दास जी उच्च कोटि के संत और क्रांतिकारी समाज सुधारक थे , जिन्होंने समाज की कुरीतियों को उजागर कर श्रेष्ठ जीवन का मार्ग लोगो को दिखाया था। ऐसे महापुरूषों की जयन्ती मनाना तब सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण ले और समाज के हर वर्ग को एक साथ लेकर सभी के कल्याण की भावना रखें। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने श्रीमती अग्रवाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और ये विश्वास दिलाया कि जो मार्ग संत कबीर दास जी ने उन्हें दिखाया है वे उसका अनुसरण करते हुए लोगों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सभापा के भिवानी विधानसभा प्रभारी अरूण शर्मा , सुशील सरपंच , परमानंद , बघड़ावत सिंह , मा. महावीर , करतार , रघुबीर , वेदप्रकाश , धर्मा , अनिल , कश्मीर , अजीत , जयमल , रोहतास , विनोद , कर्मवीर , श्यामलाल , अमित , सोनू , डॅा. अजय , विकास , पवन इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।