5 मई, 2014। बाबैन। समस्त भारतीय पार्टी के बाबैन (हरियाणा) स्थित कार्यालय पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहीम शुरू की गयी है। इस मुहिम के तहत लाडवा कस्बे के बेरोजगार युवकों को समस्त भारतीय पार्टी के कार्यालय पर फॉर्म भरवाकर मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए सभापा के जिलाध्यक्ष श्री गुरविंदर सैनी ने बताया कि इसी मुहिम के तहत हलके के दस युवाओं को, जिनमें हरप्रीत सैनी, रोहित कुमार, मनदीप कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार, अमन कुमार, रामपाल, संजीव कुमार, प्रवीन व संदीप कुमार को रोजगार दिलावाया गया है।
युवाओं को बेहतर अवसर दिलावाने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना इस मुहिम के तहत की जा रही है। श्री सैनी ने आगे कहा कि आईटीआई पास, स्नातक पास व अन्य टेक्निकल कोर्स पास युवक रोजगार पाने के लिए सभापा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बेहतर मल्टीनेशनल कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है।